व्यापार

हॉलमार्क मानक में 20 कैरेट के आभूषणों को भी जगह दी जाए: कैट

नई दिल्ली। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान से आग्रह किया कि हॉलमार्क मानक में 20 कैरेट के आभूषणों को भी जगह दी जाए। पासवान को भेजे पत्र में कैट ने कहा कि इससे देशभर में सर्राफा व्यापारियों को उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत पर हल्के आभूषण बनाने में मदद मिलेगी।हॉलमार्क मानक में 20 कैरेट के आभूषणों को भी जगह दी जाए: कैट

कैट ने कहा कि सरकार 14 कैरट, 18 कैरट और 22 कैरट की शुद्धता को हॉलमार्क मानक में जगह देने पर सहमत हो गई है। ये अंतरराष्ट्रीय मानक हैं और सरकार देश में इसे लागू करने के लिए तैयार है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने पासवान से कहा कि 83.3 फीसदी शुद्धता वाले 20 कैरट के आभूषणों का एक नया मानक शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे देश में सोने के आभूषणों के प्रति विश्वनीयता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को खरीदते समय गुणवत्ता के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहेगा। इससे देशभर में सोने के जेवरों में एकरूपता बनेगी।

Related Articles

Back to top button