लखनऊ। आज मथुरा-कासगंज रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस पलटने से बच गई। ट्रेन के पास होने के दौरान पटरी में फ्रैक्चर हो गया और ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गई। बाद में मथुरा-कासगंज एक्सप्रेस को सेफ्टी कवर लगाकर पास कराया गया।ठंड शुरू होते ही रेलवे की पटरियां दगा देने लगी हैं। मथुरा-कासगंज टै्रक पर गांव बिरहना के निकट सुबह छह बजे चाबीमैन लाइन का निरीक्षण कर रहा था। अहमदाबाद-लखनऊ डाउन एक्सप्रेस को आते देख चाबीमैन मोहन, पीके कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक से नीचे उतरा और रेलगाड़ी को पास कराया। उसे कट-कट की आवाज सुनाई दी। रेलगाड़ी गुजरने के बाद पटरी को देखा तो फ्रैक्चर के कारण तीन इंच का गैप आ गया था। उसने जोड़ खुलने की सूचना अधिकारियों को दी। समपार संख्या 337 के गेटमैन सुरजीत राय और कंट्रोल को पटरी टूटने की सूचना दी। इस रूट से बीस मिनट बाद मथुरा-कासगंज को भी गुजरना था। लिहाजा चाबीमैन ने तत्काल सेफ्टी कवर और कॉशन लगाकर मथुरा-कासगंज को क्रॉस कराया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। कुछ देर में ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सायं तक रेल अधिकारी पटरी को सही करते रहे। इस दौरान ट्रेनों को कॉशन लगाकर निकाला गया।