उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे जाने का दावा किया है।
एक ट्वीट में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि हंदवाड़ा के मैगम इलाके में लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षाबलों ने बेहतरीन काम किया है।
Three LeT terrorists all Pakistanis neutralized in Magam area of Handwara district in North Kashmir. Excellent work!: tweets J&K DGP SP Vaid (File Pic) pic.twitter.com/yp2L2xIhpN
— ANI (@ANI) November 21, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर मैगम इलाके के खार मोहल्ला में मंगलवार सुबह संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबलों ने संदिग्ध स्थान को घेरा तो आंतकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान के हैं और लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हैं।