राज्य
पद्मावती विवाद: अब इस टेक्सटाइल सिटी में भी बंद का एेलान
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को बैन करने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। पहले चित्तौड़गढ़ में बंद रहा और अब टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा शहर में इस फिल्म के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है। सर्व समाज की ओर से ये बंद 25 नवंबर को होगा।
जानकारी के अनुसार बंद को सभी व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। गौरतलब है कि फिल्म के विरोध में राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे है। राजपूत समाज के अतिरिक्त अन्य समुदाय भी पद्मावती फिल्म के विरोध में नए-नए तरीके अपना रहे है। वहीं करणी सेना की ओर से भी देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म के विरोध समर्थन जुटाया जा रहा है।
शूटिंग के दौरान से ही विवादों में रही पद्मावती फिल्म को लेकर अब विरोध इतना अधिक हो गया है कि फिल्म पर बैन की तलवार लटक रही है। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि फिल्म बैन होगी या नहीं। लेकिन फिलहाल फिल्म की तय रिलीज को टाल दिया गया है।