विश्व एकता व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ का भव्य उद्घाटन सीएमएस में आज
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव (कॉन्फ्लुएन्स-2017)’ का भव्य उद्घाटन समारोह कल 24 नवम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. एस. पी. सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स – 2017’ का आयोजन 24 से 27 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग हेतु ओमान, नेपाल, बांग्लादेश, ब्राजील, श्रीलंका, सउदी अरब एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र लखनऊ पधार रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें ब्रेन-ए-थान (क्विज), ओपेरा हाउस, एड वेन्चर, एट ए ग्लांस, रिद्मिक ताल, वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, यूफोरिक ट्रिल्स, पेज टेक, सिम्फनी फॉर पीस एवं कान्फ्लुएन्स आदि प्रमुख है। इन प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्रों को अपनी प्रतिभा, कला व विचारों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का पूर्ण अवसर प्राप्त होगा, साथ ही साथ विभिन्न देशों के छात्रों को एक-दूसरे की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि ‘कॉन्फ्लुएन्स-2017’ में प्रतिभाग हेतु आज दिनभर देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला चलता रहा। ओमान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने हार्दिक स्वागत किया। अपने लखनऊ आगमन पर यह छात्र दल काफी प्रसन्नचित व उत्साहित दिख रहे थे तथापि भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह छात्र दल काफी प्रभावित दिखे।