स्पोर्ट्स

विश्व युवा मुक्केबाजी के फाइनल में तीन भारतीयों ने प्रवेश किया

गुवाहाटी : भारत की तीन मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने वजन वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया। ज्योति गुलिया (51 किग्रा), शशि चोपड़ा (57 किग्रा) और अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) ने विपरीत हालात में जीत दर्ज की। भारतीय दल से सबसे पहले ज्योति रिंग में उतरीं, जिन्होंने कजाखिस्तान की झानसाया अबद्रेमोवा को बंटे हुए फैसले में पराजित किया। अब फाइनल में उनका सामना कैटरीना मोलचानोवा से होगा जिन्होंने जापान की रिंका किनोशिता को मात दी। फिर शशि रिंग में उतरीं, उन्होंने मंगोलिया की नामुन मोंखोर को सर्वसम्मत फैसले में हराया। अब रविवार को होने वाले फाइनल में वह वियतनाम की डो होंग एनगोच से भिड़ेंगी। लेकिन सबसे ज्यादा तालियां स्थानीय प्रबल दावेदार अंकुशिता के रिंग में उतरने पर बजीं जिन्होंने मजबूत प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की थानचनोक साकसी को मात दी।

 

Related Articles

Back to top button