अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

मोदी और नवाज ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ

nawaz_modiकाठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने दो दिवसीय दक्षेस शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन आज धूलिखेल में अनौपचारिक र्रिटीट के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, दोनों नेताओं ने यहां पहुंचने के बाद पहली बार मिलने पर एक दूसरे का अभिवादन किया। नेपाल की राजधानी के 20 किलोमीटर पूर्व में कावरे जिले के धूलिखेल में नेता पारंपरिक दक्षेस र्रिटीट के लिए एकत्र हुए जहां उन्होंने सुकून भरे तथा अधिक अनौपचारिक वातावरण में निजी, अनाधिकारिक द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्तायें की। सूत्रों ने बताया कि सभी नेताओं ने अनौपचारिक माहौल में मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में बात की। द्विपक्षीय मुददों पर कोई चर्चा नहीं हुई। दक्षेस विदेश मंत्रियों ने भी अनौपचारिक माहौल में मुलाकात की। दक्षेस र्रिटीट अमूमन शिखर सम्मेलन स्थल से बाहर रिजॉटर्स और होटलों में आयोजित किया जाता है जहां नेता आराम कर सकते हैं और द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। यह अनसुलझे मुद्दों पर असहमतियों को दूर करने का अवसर भी उपलब्ध कराता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button