भारत ने लंच तक बनाये 404/3
नागपुर : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के साथ ही मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था। लंच के समय तक टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 404 रन बना लिए थे। श्रीलंका की ओर से तीसरे दिन का पहला ओवर लाहिरु गमागे ने फेंका जो मेडन रहा। दूसरे छोर से स्पिनर रंगना हेराथ आक्रमण पर आए। पारी के 101वें ओवर में विराट कोहली ने गमागे की गेंद पर दिन का पहला चौका जमाया। शुरुआती छह ओवर में सभी रन विराट ने बनाये। पारी के 113वें ओवर में कोहली ने तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को दो चौके जमाते हुए टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा दिया। इस ओवर में 12 रन बने। विराट ने जल्द ही टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जमाए। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम का पहला विकेट चेतेश्वर पुजारा (143रन, 362 गेंद, 14 चौके) के रूप में गिरा जिन्हें तेज गेंदबाज दासुन शनाका ने बोल्ड किया। पुजारा ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की। इससे पहले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने पहले विकेट के लिए 209 रन जोड़े थे।