मतदाता सूची में भारी अनियंमता की सभी बूथों से मिली शिकायतें
इलाहाबाद : शहर के निकाय चुनाव मतदान के दौरान मतदाता सूची तैयार करने में हुई घोर लापरवाही की पोल खुलकर सामने आ गया। सभी बूंथे पर ऐसे मतदाता मिले जो वगैर वोट किये ही वापस लौट गये। ऐसे मतदाताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची तैयार करने में घोर लापरवाही की गई है। कहीं ऐसी भी शिकायत मिली है कि उनके पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब थे। वह अपने पहचानपत्र लेकर बूथ पर पहुंचे लेकिन न तो उन्हें मतदान करने के लिए पर्ची मिली और मतदाता सूची से उनके परिवार के कई लोगों का नाम गायब है।
शहर के निकाय चुनाव मतदान के दौरान मतदाता सूची तैयार करने में हुई घोर लापरवाही के चलते नगर के अल्लापुर, जार्जटाउन, दारागंज, बैरहना, कीडगंज, मुट्ठीगंज, अतरसुइया, मीरापुर करेली, शाहगंज, खुल्दाबाद, राजरूपपुर, झलवा, सुलेमसराय, मुण्डेरा मंडी, नींवा, सदर बाजार, राजापुर, सिविल लाइंस, उंचवागढ़ी, बेलीगांव, नेवादा, नयापुर, जोधवल, रसूलाबाद, मेहदौरी, शंकरघाट, तेलियरगंज, शिवकुटी, गोविन्दपुर, चिल्ला, बघाड़ा, लाला की सराय, चांदपुर, छोटा बघाड़ा, प्रयाग, कटरा, कर्नलगंज, फतेहपुर विछुआ सहित सभी बूंथो पर ऐसे मतदाता मिले, जिनके पास मतदाता कार्ड व आधार कार्ड है। लेकिन उनका नाम सूची से गायब थे।नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पाटिNयों के प्रत्याशियों ने मतदाता सूची तैयार कराने में सकारात्मक भूमिका नहीं रही । जिससे भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य पाटिNयों के सक्रिय कार्यकर्ता मतदान नहीं कर सके और उन्हें मायूस होकर पोलिंग बूंथ से निराश होकर लौट गये।