राष्ट्रीय
तीन हफ्ते के लगातार प्रदर्शन के बाद मोबाइल टॉवर पर चढ़े छात्र, यह रखी है मांग

आंध्रप्रदेश के फातिमा कॉलेज के छात्रों और उनके पेरेंट्स द्वारा सोमवार (27 नवंबर) को मोबाइल टॉवर पर चढ़कर प्रदर्शन किया गया। इन लोगों को प्रदर्शन करते-करते तीन हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने अबतक कोई सुनवाई नहीं की है। ये लोग लगभग आठ घंटे तक टॉवर पर चढ़े रहे, बाद में पुलिस ने इन्हें बलपूर्वक वहां से नीचे उतारा।

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस मामले का संज्ञान ले चुके हैं और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्रीनिवास को आदेश दिया है कि वह केंद्र सरकार से बात करके छात्रों के साथ न्याय करें।