दण्डी समाज से ज्योतिष्पीठ का होगा शंकराचार्य : प्रबंधन समिति
इलाहाबाद : शहर के अखिल भारतीय दण्डी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम एवं महामंत्री स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने संयुक्त रूप से सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि भारत धर्म मण्डल वाराणसी को ज्योतिषपीठ पर शंकराचार्य बनाने का कोई अधिकार नहीं है। ज्योतिष्पीठ पर शंकराचार्य बनाने का अधिकार दण्डी समाज से ही बनाया जाता है। अखिल भारतीय दण्डी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम एवं महामंत्री स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने पदाधिकारियों ने कहा है कि भारत धर्म मण्डल वाराणसी ने ज्योतिष्पीठ पर स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती को शंकराचार्य बनाये जाने का नाम प्रस्तावित किया है। जो पूरी तरह से अनुचित है। कहा कि इससे हाईकोर्ट की अवमानना होगी और दण्डी प्रबंधन समिति इससे सहमत भी नहीं है।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने ज्योतिष्पीठ पर शंकराचार्य नियुक्ति किये जाने के लिए विद्वान एवं आचार्यों की सहमति से चयन प्रक्रिया करने को कहा है। अखिल भारतीय दण्डी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम एवं महामंत्री स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने पदाधिकारियों ने कहा कि दण्डी प्रबंधन समिति चाहती है कि ज्योतिष्पीठ पर शंकराचार्य दण्डी समाज से ही बनाया जाता है। इसलिए अखिल भारतीय दण्डी प्रबंधन चाहती है कि उनके द्वारा ही प्रस्तावित दण्डी समाज के व्यक्ति को ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य पद पर सर्व सम्मति से नियुक्ति किया जाना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि इस समस्या का यही निदान है।