उमरे मुख्यालय में संविधान दिवस का हुआ आयोजन
इलाहाबाद : शहर के उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सोमवार को तीसरे संविधान दिवस पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर मनाया गया। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सोमवार को तीसरे संविधान दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक मूल चन्द्र चौहान ने बताया कि संविधान दिवस का प्रारम्भ २०१५ में डा. बी.आर अम्बेडकर की १२५वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किया गया था। तदनुसार पहला संविधान दिवस २६ नवम्बर, २०१५ को मनाया गया था।
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सोमवार को तीसरे संविधान दिवस के अवसर पर इस वर्ष २६ नवम्बर को रविवार होने के कारण, केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा निर्देश प्राप्त हुए थे । तीसरे संविधान दिवस का आयोजन अगले कार्य दिवस यानि २७ नवम्बर को किया जाए। इस दौरान महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों के प्रति आस्था और समर्पण प्रदर्शित करते हुए भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।