राष्ट्रीय

मेडिकल कालेज प्रिसिपल ने कहा मंजूरी लेकर पति से मिल सकती है हादिया

-पिता ने की कोर्ट के फैसले की तारीफ, बोले घर में आतंकी रखना सभव नहीं

सलेम : केरल की बहुचर्चित हादिया उर्फ अखिला अशोकन अपनी पढ़ाई पूरी करने तमिलनाडु के सलेम के होमियोपैथी कॉलेज पहुंच गई है। हादिया की अपने पति से मिलने की तमन्ना पूरी होती दिख रही है। उसके मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा है कि कॉलेज से मंजूरी लेकर वह अपने पति से मिल सकती है। उधर, हादिया उर्फ अखिला के पिता ने कहा कि वह अपने घर में किसी आतंकी को नहीं रख सकते। प्रिंसिपल ने कहा मेरी मंजूरी से वह अपने पति समेत हर किसी से मिल सकती है। पिता के घर से छह महीने बाद आजाद हुई हादिया को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सलेम ले जाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हादिया को पढ़ाई पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रिंसिपल ने कहा कि वह हमारे यहां कॉलेज हॉस्टल ज्वाइन कर रही है। वह कॉलेज ज्वाइन करने आई है और प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसे हर समय पुलिस की सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा हम दूसरे छात्रों की तरह ही उसका स्वागत करते हैं। दूसरे छात्र भी कॉलेज में उसका स्वागत करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हादिया के पिता केएम अशोकन ने उसके पति शेफीन जहां को आतंकी बताते हुए कहा कि वह अपने परिवार में एक आतंकी को नहीं रख सकते। शेफीन जहां आतंकी है और बाद में ये कोर्ट में भी साबित हो जाएगा। हादिया के पिता ने कहा इस्लाम धर्म कबूलने के हादिया सीरिया जाना चाहती थी, लेकिन उसे सीरिया की हकीकत का पता नहीं है। मुझे डर था कि इन सबके बीच उसकी पढ़ाई खत्म हो जाएगी, लेकिन अब ख़ुशी है कि कोर्ट ने उसे पढ़ाई पूरा करने का आदेश दिया है।

 

Related Articles

Back to top button