8000 मुस्लिमों के हत्यारे ने कोर्ट में पीया जहर
हेग की इंटरनेशनल कोर्ट में बोस्नियन-क्रोएट वॉर के चीफ ने जहर पी लिया। युद्ध अपराध के मामले में कोर्ट में उनके केस की सुनवाई चल रही थी। जज ने जैसे ही स्लोबोदन प्रालजैक 20 साल जेल की सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया, उन्होंने जहर पी लिया। प्रालजैक बोस्नियन क्रोएट मिनी स्टेट से मुस्लिमों खदेड़ने के अभियान का हिस्सा थे और उनके नरसंहार में भी शामिल थे। कोर्ट का फैसला आते ही प्रालजैक ने कहा कि मैं कोई युद्ध अपराधी नहीं हूं। मैं इस फैसले को खारिज करता हूं। मेरे पास में जहर है और मैं इसे पी रहा हूं। इस घटना के बाद फौरन एंबुलेंस क्रू मौके पर पहुंचा और उन्हें नीदरलैंड के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोर्ट के स्पोक्समैन ने प्रालजैक के मौत की बात कंफर्म की और कहा कि उन्होंने कोर्ट में ही कोई लिक्विड लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। प्रालजैक ने नीदरलैंड की इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल में 20 साल कैद की सजा के खिलाफ अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर सजा बरकार रखी। वो इस मामले में पहले से ही यूएन की जेल में 20 साल कैद की सजा काट रहे थे। उन्हें रोज एक सुरक्षित वैन में हेयरिंग के लिए कोर्ट लाया जाता था। हालांकि, इस घटना के बाद वकीलों ने कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि क्या कोर्ट में जहर लाना इतना आसान है।