उत्तर प्रदेश

देश के युवा ही पूरा कर सकते हैं गांधीजी का सपना : ले.कर्नल नन्दा बल्लभ

यूपी कॉलेज : 100 बटालियन एनसीसी ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा

वाराणसी :  ‘महात्मा गाॅधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, वरन एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। इस सपने को देश के युवा वर्ग ही पूर्ण कर सकते है। इस सन्दर्भ में नेशनल कैडेट कोर के कैडेट महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं’। उपरोक्त उद्बोधन सौवी बटालियन एनसीसी उदय प्रताप कालेज के प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने ’ स्वच्छता पखवाडा ‘ प्रारम्भ करते हुए कैडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा।

महानिदेशक एनसीसी भारत सरकार के निर्देशानुसार सत्रह प्रदेशों में स्थित निदेशालयों में सम्पन्न होने वाले ‘‘ स्वच्छता पखवाडा ‘‘ के सन्दर्भ में विस्तार से बतलाते हुए ले. कर्नल बल्लभ ने बतलाया कि – ‘‘ यह स्वच्छता पखवाडा एक दिसम्बर से प्रारम्भ होकर पन्द्रह दिसम्बर तक चलेगा। इसके अन्र्तगत प्रथम चरण में जनजागरण रैली तथा स्वच्छता से सन्दर्भित पुस्तिकाओं का वितरण होगा। विशिष्ट व्यक्तियों के व्याख्यान एवं वार्तायें दूसरे चरण में आयोजित की जायेंगी। नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छता अभ्यिान का संदेश तीसरे चरण में कैडेटों के माध्यम से जनता तक पहुॅचाने का प्रयास किया जायेगा। पखवाडे का समापन सार्वजनिक, ऐतहासिक, अस्पताल, बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन की साफ सफाई के अभियान के साथ सम्पन्न होगा’’।

स्वच्छता पखवाडे का शुभारम्भ शुक्रवार को उदय प्रताप कालेज स्थित बास्केटबाल कोर्ट पर कैडेटों को शपथ ग्रहण करा कर किया गया। कैडेटों को शपथ ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने दिलायी। कार्यक्रम संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया। ठस अवसर पर कैप्टन ओ.पी सिंह, ले. अरूण कुमार , थर्ड आफिसर लाल बहादुर, शिवचन्द, डा. मयंक सिंह, सारनाथ सिंह,सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, जय सिंह, सीएचएम ताजबर, विजय, हवलदार संजय सहित समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button