नयी दिल्ली: सीबीआई ने 2005 में कोयला ब्लॉकों के आबंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर आज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए। कोयला घोटाले में ताजा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीमों ने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और भुवनेश्वर में करीब छह जगहों पर तलाशी की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कि आदित्य बिड़ला समूह के 46 वर्षीय प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।