सरकारी तेल कंपनियां 2019 तक पांच हजार नए एलपीजी वितरक जोड़ेगी
नई दिल्ली (एजेंसी)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां तेजी से बढ़ते उपभोक्ता आधार तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक साल के भीतर अपने एलपीजी वितरण नेटवर्क में एक तिहाई की वृद्धि करने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। खासकर यह नेटवर्क विस्तार ग्रामीण इलाकों में अधिक होगा।
पिछले तीन सालों में रसोई गैस इस्तेमाल में शानदार बढ़ोतरी देखी गई है लेकिन इसकी तुलना में वितरण नेटवर्क में विकास नहीं हुआ है। 1 अप्रैल 2015 से लेकर इस साल के सितंबर महीने तक घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं की संख्या 21.4 करोड़ बढ़ी है जबकि एलपीजी वितरकों की संख्या सिर्फ पांच फीसदी बढ़कर 19200 तक ही पहुंची है। तेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि सरकार अब तेल कंपनियों को नए वितरकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि वह जल्दी से परिचालन में आ जाएं। अधिकारी ने बताया कि मार्च 2019 तक हमारे पास वितरकों की संख्या पांच हजार से अधिक होने की संभावना है।