भागवत कैसे कह सकते हैं अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर : ओवैसी
हैदराबाद : राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बनने के आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के दावे पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। ओवैसी ने सवाल किया कि मोहन भागवत किस अधिकार पर यह कह रहे हैं कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के उड़पि में पिछले दिनों आयोजित धर्मसंसद के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा। भागवत ने कहा था कि राम मंदिर पर भगवा झंडा बहुत जल्द लहराएगा। उन्होंने दावा किया कि राम जन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पांच दिसंबर से अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई होने जा रही है। मोहन भागवत के इस बयान के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। अब ओवैसी ने इस बयान को लेकर संघ प्रमुख पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने कहा जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तो मोहन भागवत किस आधार पर कह सकते हैं कि अध्योध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा। अध्योध्या मामला देश की सर्वोच्च अदालत में तो है ही, इसके साथ ही इस मसले को अलग-अलग मोर्चों पर आपसी सहमति से हल करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने भी कई बार अयोध्या जाकर सुलह की कोशिश की है। इसके अलावा शिया वक्फ बोर्ड ने भी अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए प्रस्ताव पेश किया है। वक्फ बोर्ड ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए, जबकि मस्जिद का निर्माण लखनऊ में किया जाना चाहिए। बोर्ड ने सुझाव दिया कि लखनऊ में बनाई जाने वाली मस्जिद का नाम किसी शासक के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। इसका नाम मस्जिद-ए-अमन रखा जाना चाहिए।