अन्तर्राष्ट्रीय

छात्र ने क्लास में कहा ‘अल्लाह’, टीचर ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस

नई दिल्ली: अमेरिका में एक स्कूल में डाउन सिंड्रोम बीमारी से ग्रस्त छह साल के एक बच्चे द्वारा क्लास में बार-बार ‘अल्लाह’ और ‘बूम’ शब्द कहे जाने के बाद शिक्षक ने उसे आतंकवादी समझ लिया और पुलिस बुला ली. मोहम्मद सुलेमान नाम के बच्चे के पिता के अनुसार उनका बेटा डाउन सिंड्रोम बीमारी के साथ पैदा हुआ था और वह मानसिक समस्या से ग्रस्त है.छात्र ने क्लास में कहा 'अल्लाह', टीचर ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस

मीडिया में रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के पिता ने कहा कि टेक्सस के पीरलैंड स्थित प्राइमरी स्कूल में टीचर ने पुलिस को बुला लिया. स्कूल ने अधिकारी को बताया कि सुलेमान बोल सकता है. सुलेमान के पिता ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसका बेटा बिल्कुल भी नहीं बोलता है और उसे मानसिक समस्या है. 

बच्चे के पिता ने कहा कि स्कूल का कहना है कि वह आतंकवादी है. यह बेवकूफी है, असल में यह भेदभाव है. यह 100 प्रतिशत भेदभाव है. पीरलैंड पुलिस ने कहा कि उसने जांच पूरी कर ली है तथा उसे आगे किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं लगती है. हालांकि, क्षेत्र के बाल सुरक्षा सेवा विभाग ने कहा कि उसकी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button