उत्तर प्रदेशफीचर्ड

पीएचडी से लेकर अंगूठा छाप तक हैं इस महानगर की सरकार में

0 मेरठ निगम के अब तक के इतिहास में एकमात्र पीएचडी प्रत्याशी डा0 निधि शर्मा ने दर्ज की जीत
0 वार्ड पार्षदों में निरक्षर से लेकर पीएचडी के उम्मीदवार तक ने दर्ज कराई जीत

– के पी त्रिपाठी

मेरठ। निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद उनके परिणामों का आंकलन हर स्तर से हो रहा है। जिस तरह से सांसद और विधानसभा में अनपढ और पढे लिखे लोगों की मिलीजुली जमात होती है। उसी तरह मेरठ नगर निकाय चुनाव में भी जीत दर्ज कर आए प्रत्याशियों में सर्वाधिक हाईस्कूल और जूनियर हाईस्कूल पास हैं। इसके बाद नंबर आता है इंटर पास प्रत्याशियों का। तो जीते प्रत्याशियों में इंटर पास प्रत्याशियों की संख्या 13 है। स्नातक पास जीते प्रत्याशियों की संख्या भी 14 है और परस्नातक जीते प्रत्याशियों की संख्या मात्र छह और एकमात्र पीएचडी करी प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की है। जो भाजपा चुनाव चिन्ह से चुनाव लडी वह हैं निधि शर्मा । वार्ड पार्षदों में 12 पार्षद ऐसे भी हैं जो अंगूठा छाप हैं या जिन्होंने कभी स्कूल का मुंह भी नहीं देखा। सवाल है ऐसे प्रत्याशी कैसे अपने वार्ड का विकास करा सकेंगे और निगम बोर्ड की बैठक में मिलने वाले एजेंडों को तुरंत पढकर क्या निर्णय लेंगे।

वार्ड पार्षदों में अधिकांश जीते पार्षदों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। 90 वार्ड वाले मेरठ नगर निगम में तीस प्रतिशत से अधिक जीते पार्षद हाईस्कूल या जूनियर हाई स्कूल स्तर की ही पढाई किए हुए हैं। यानी इनकी संख्या तीस है। इसके अलावा अन्यों ने इंटर या स्नातक तक की पढाई पूरी की है। लेकिन महानगर के सभी 90 वार्ड में एकमात्र वार्ड 53 की प्रत्याशी श्रीमति डा0 निधि शर्मा हैं जो कला से पीएचडी के साथ-साथ लेक्चरार भी हैं। उन्होंने अपने वार्ड में 1700 से अधिक वोटो से जीत दर्ज की है। डा0 निधि शर्मा भाजपा से वार्ड 53 की पार्षद बनी हैं। पेशे से शिक्षिका डा0 निधि शर्मा ने कला में पीएचडी की है। वे नेट, जेआरएफ के साथ ही विदेश से भी कला में डिग्री लिए हुए हैं। 

 

Related Articles

Back to top button