आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ रहा मैच
भुवनेश्वर : फिल रोपर की ओर से 54वें मिनट में किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने हीरो हॉकी वल्र्ड लीग फाइनल्स (एचडब्ल्यूएल) के अपने तीसरे मुकाबले में सोमवार को आस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोका। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आस्ट्रेलिया का यह तीसरा मैच ड्रॉ हुआ है। लियाम एंसेल ने चौथे मिनट में ही फील्ड गोल दागकर इंग्लैंड का खाता खोला। इसके बाद 33वें मिनट में डेलान वुथर्सपूर्न की ओर से दागे गए गोल के दम पर आस्ट्रेलिया ने अच्छा जवाब देते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
अपनी पहली जीत को आतुर आस्ट्रेलिया ने 41वें मिनट में ब्लेक ग्रोवर्स द्वारा ओर से पेनाल्टी कॉर्नर से मिले गोल के अवसर में सफलता हासिल करने के बाद 2-1 की बढ़त ली। अपनी दूसरी हार से बचने की कोशिश में लगी इंग्लैंड को 54वें मिनट में सफलता हासिल हुई। फिल ने फील्ड गोल दागकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ कर दिया। इस ड्रॉ के साथ पूल-बी में जहां इंग्लैंड चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है, वहीं आस्ट्रेलिया भी तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है।