![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/10/vr1.jpg)
जयपुर (एजेंसी)। भारत ने आस्ट्रेलिया को बुधवार को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा खड़े किए गए 350 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बस एक विकेट खोकर 360 रनों से पीट दिया। पुणे वनडे में करारी हार का भारतीय बल्लेबाजों ने आज हिसाब चुकता कर लिया। भारत ने शिखर धवन के विकेट को खोकर 43.3 ओवरों में जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा शानदार 141 रनों और विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे। धवन ने भी 95 रन बनाकर भारत के लिए एक अच्छी शुरूआत की थी। सात मैचों की सीरिज में अब दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है।