राहुल का तूफानी चार दिवसीय गुजरात दौरा
– 8 से 11 दिसंबर तक रहेगें गुजरात में
नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है, तो राहुल गांधी ने भी अपने लिए चुनाव प्रचार का कड़ा कार्यक्रम तय किया है। इस बार राहुल लगातार चार दिन की गुजरात यात्रा पर रहेंगे। वह आठ दिसंबर से 11 दिसंबर तक गुजरात के अलग-अलग इलाक़ों में लोगों को संबोधित करेंगे। आठ दिसंबर को राहुल छोटा उदयपुर, अहमदाबाद, खेड़ा और आनंद ज़िलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नौ और दस को उत्तर गुजरात में और 11 दिसंबर को राहुल अहमदाबाद शहर में जनसभा करेंगे। यह वह जगह है जहां 14 दिसंबर को मतदान होना है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का गुरुवार आखिरी दिन है। पहले चरण के लिए मतदान नौ दिसंबर को होगा। प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने जा रहे राहुल गांधी के लिए यह चुनाव लिटमस टेस्ट की तरह है।
पहले चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, जो पार्टी सौराष्ट्र और कच्छ में ज्यादा सीटें हासिल करेगी, उसी के गुजरात में सरकार बनाने के ज्यादा संभावना होगी। सन 2012 के चुनाव में सौराष्ट्र और कच्छ की 58 सीटों में से भाजपा ने 35 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस ने 20 सीटें जीती थीं। सन 2007 में सौराष्ट्र और कच्छ में भाजपा को 43 और कांग्रेस को 14 सीटें मिली थीं। दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा। मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।