अफगान के विकेटकीपर शहजाद डोपिंग के कारण निलंबित
दुबई| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को डोपिंग में नाकाम रहने के कारण एक साल के लिये निलंबित कर दिया. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ हाइड्रोक्सीकट ले लिया था. वह वजन कम करने के लिये दवा ले रहे थे.
शहजाद ने अब तक 58 वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल हैं. इस 29 वर्षीय क्रिकेटर को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी ने कहा, ‘‘शहजाद का 17 जनवरी 2017 को दुबई में प्रतियोगिता से इतर परीक्षण के तहत पेशाब का नमूना लिया गया था. ’’ उनके नमूने का परीक्षण किया गया जिसमें क्लेनबूटेरोल पाया गया जिसे वाडा ने प्रतिबंधित दवाईयों की सूची में रखा है.
BREAKING: Afghanistan's @MShahzad077 receives a 12 month suspension, backdated to 17th January 2017, after pleading guilty to breaching the ICC Anti-Doping Code. https://t.co/3zcFudJ8x7 pic.twitter.com/cSj64kN45I
— ICC (@ICC) December 7, 2017
आईसीसी ने कहा, ‘‘शहजाद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. उन पर यह प्रतिबंध 17 जनवरी 2017 से लगाया गया है जिस दिन उन्होंने अपना नमूना दिया था. इस तरह से वह 17 जनवरी 2018 को क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. ’’