राष्ट्रीय

पंजाब को अस्थिर करना चाहती है आईएसआई

नई दिल्ली : आईएसआई की निगाह कश्मीर के साथ पंजाब को अस्थिर करने पर है। पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, इटली जैसे देशों में आईएसआई ने अपने एजेंटों के जरिये खालिस्तान की मुहिम को समर्थन देने और उकसाने की रणनीति पर काम शुरू किया है।एनआईए को पंजाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं की हत्या की जांच के मामले में इस तरह के संकेत मिले हैं कि आईएसआई के इशारे पर प्रदेश को अस्थिर करने की योजना बनी है। एनआईए मामले की तह तक जाने के लिए पकड़े गए लोगों के बाहरी देशों में संपर्क सूत्र को भी तलाशने की कोशिश कर रही है। पंजाब में हुई हत्याएं सामान्य हत्या नहीं है।

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि आईएसआई प्रदेश में खालिस्तानी तत्वों को खड़ा करने के प्रयास में है। उन्होंने राज्य पुलिस की जांच के आधार पर कहा था कि आईएसआई राज्य में सांप्रदायिक गड़बड़ी फैलाने व राज्य को अस्थिर करने का षडयंत्र रच रही है। एजेंसी सभी पहलुओं को खंगाल रही है व शुरुआती जांच के आधार पर पंजाब सरकार के दावों में सच्चई भी लगती है।

Related Articles

Back to top button