
निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में मिली खामियां, छापों से हड़कंप
मेरठ। एमडी पवन कुमार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट योजना के अन्तर्गत बनने वाले नवर्निमित बिजलीघरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सबसे पहले रजबपुर उपकेन्द्र अन्तर्गत विविखं अमरोहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता सहीं नहीं पाए जाने पर एमडी द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था मैसर्स विश्वनाथ प्रोजेक्ट को नोटिस देने के निर्देश दिए। रजबपुर बिजलीघर का निरीक्षण करने के उपरान्त खरखौदा आजम अन्तर्गत अमरोहा के नवर्निमित बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध में नवर्निमित खरखौदा आजम उपकेन्द्र का निरीक्षण करने पर पाया कि बिजलीघर निर्माण कार्य अति धीमी गति से चल रहा है। इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता, विविम अमरोहा से बिजलीघर के सम्बन्ध में पूछने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा बिजलीघर का निरीक्षण एक बार भी नहीं किया गया है। जिस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
इस सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं प्रोजेक्ट मानिटर एजेन्सी को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस सम्बन्ध में बिजलीघर के निर्माण से सम्बन्धित सभी कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में निर्देशित किया गया कि उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल निर्गत किये जाए। मीटर रीडर गांव-गांव व घर-घर जाकर माह की 21 तारीख तक बिल उपभोक्ताओं को अवश्य निर्गत कर दे, जिससे कि उपभोक्ता समय से बिल जमा करा सके। इस सम्बन्ध में बिलिंग एजेन्सी को कड़े निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान अंशुल अग्रवाल, विराग बन्सल, दीपक अग्रवाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।