भारत में निवेश सम्मेलन में 300 चीनी कंपनियों ने हिस्सा लिया
बीजिंग : व्यापार सम्मेलन ‘भारत में निवेश’ में करीब 300 चीनी कंपनियों ने हिस्सा लिया। भारतीय दूतावास ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए यह आयोजन किया था। भारत-चीन व्यापार सम्मेलन का आयोजन गुइझाऊ की राजधानी गुइयांग में किया गया था, जहां भारतीय दूतावास में मिशन उपप्रमुख अमित नारंग ने कंपनियों को भारत का दौरा करने तथा वहां निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यहां भारत के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में सुधार की भी चर्चा की। आधिकारिक बयान में कहा गया है, इस सम्मेलन को यहां अच्छी प्रतिक्रिया मिली और 280 से ज्यादा चीनी कंपनियों के 400 से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए। चीनी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भारत में कराधान संरचना पर तफसील से पूछताछ की और चीनी निवेशकों को भारत में खासतौर से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मिलने वाले प्रोत्साहन के बारे में जानकारी हासिल की। इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन की वरिष्ठ स्तर पर भागीदारी देखने को मिली।