उत्तर प्रदेश

भदंत गलेगेदर प्रज्ञानन्द महास्थविर को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बुद्ध बिहार, रिसालदार पार्क लालकुआं लखनऊ जाकर महाबोधि सोसायटी आफ इण्डिया के राष्ट्रीय संरक्षक भदंत गलेगेदर प्रज्ञानन्द महास्थविर के पार्थिक शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। श्री यादव ने कहा कि भदंत प्रज्ञानन्द का महान व्यक्तित्व था और उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी। भदंत जी की बौद्ध धर्म पर विशेषज्ञता थी और उनका वैश्विक स्तर पर सम्मान था। भदंत प्रज्ञानन्द जी 13 वर्ष की आयु में श्री लंका से भारत आए थे।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार भदंत प्रज्ञानन्द जी के स्मारक निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराये अन्यथा समाजवादी सरकार बनने पर भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। भदंत जी का 30 नवम्बर 2017 को निधन हुआ था। उनकी शवयात्रा 16 दिसम्बर 2017 को प्रातः लखनऊ से चलकर श्रावस्ती पहुंचेगी जहां 17 दिसम्बर 2017 को ‘जेतवन‘ में उन्हें समाधि दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button