ब्लड कैंसर पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म, मदद मांगी तो राहगीर भी बना हैवान

लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में रविवार को एक ब्लड कैंसर पीड़ित किशोरी से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और भाग निकले। बदहवास किशोरी ने वहां से गुजर रहे अधेड़ से मदद मांगी तो वह भी उसे अपनी हवस का शिकार बना गया। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक दो आरोपितों सुमित व वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।
किशोरी के मुताबिक वह घर से सामान लेने निकली थी। बाजार में उसे दो युवक मिले, इनमें से एक ने खुद का नाम शैलेंद्र बताया। चूंकि कुछ दिनों से शैलेंद्र नाम का युवक किशोरी से फोन पर बात कर रहा था। इसलिए वह आरोपितों के झांसे में आ गई। दोनों आरोपित उसे बाइक से घर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित एक प्लाट में ले गए, जहां उन्होंने उससे दुष्कर्म किया और वह जब अचेत हो गई तो भाग निकले।
होश में आने पर वह किसी तरह बाहर निकलकर सड़क पर पहुंची। तभी एक बुलेट सवार अधेड़ वहां से निकला तो उसने उससे मदद मांगी, खुद का नाम वीरेंद्र बता रहा वह अधेड़ वापस उसे प्लाट में ले गया और दुष्कर्म कर भाग निकला। मदद के नाम पर दुष्कर्म करने के आरोपित रायसिंह खेड़ा, माती निवासी वीरेंद्र को पकड़ लिया गया। साथ ही शैलेंद्र के साथी सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।