अपराध
बिहार के सीतामढ़ी जिले में पंचायत सचिव की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी। बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे परिहार प्रखंड के मनपौर पंचायत के सचिव सत्यनारायण महतो(50) की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मनपौर पंचायत सचिव अपनी बाइक से परिहार प्रखंड मुख्यालय जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने नरगा-धुनियावा टोल के बीच सुनसान जगह पाकर उन्हें गोली मार दी। सचिव को एक गोली सीने में लगी तो वहीं दूसरी गोली कनपट्टी के पास लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद बेला थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेना चाह रही है, लेकिन शव के पास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है। वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।