कारोबारी धारणा में अक्टूबर-दिसंबर में हुआ सुधार: सीआईआई
नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू कंपनियों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि में बढ़ोतरी हो सकती है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। सीआईआई का कारोबार भरोसा सूचकांक इस वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए बढ़कर 59.7 अंक पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 58.3 अंक था।
इससे माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसी हालिया रुकावटों के बाद कारोबार के सामान्य होने के बीच आर्थिक स्थितियों के प्रति धारणा में सुधार हुआ है। सीआईआई का कहना है कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था सतत सुधार की राह पर है और सरकार के हस्तक्षेप का जमीनी प्रभाव पड़ रहा है। संगठन ने कहा कि इस तिमाही सूचकांक में सुधार की वजह मौजूदा हालात से संबंधित सूचकांक की तुलना में उम्मीद सूचकांक में तेज सुधार आ रहा है। कंपनियां को अपने अपने क्षेत्रों को लेकर आने वाले समय के लिए सकारात्मक रुख बना है। ये निष्कर्ष सीआईआई के तिमाही व्यावसायिक परिदृश्य सर्वेक्षण पर आधारित है।