फिल्मों की कॉमन थीम बन गई है देशभक्ति : कश्यप
-अगली फिल्म आ रही है ‘मुक्काबाज’
मुंबई : देशभक्ति आजकल एक फॉर्म्युला और फिल्मों की कॉमन थीम बन गई है। यह कहना है फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का। अनुराग की अगली फिल्म ‘मुक्काबाज’ में खेल, राष्ट्रवाद और राजनीति से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया गया है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। बता दें कि अनुराग कश्यप अक्सर अपनी मुखरता और बेबाक अंदाज को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं। जब अनुराग से यह पूछा गया कि क्या देशभक्ति से फिल्म पर प्रभाव पड़ता है? अनुराग ने कहा, ‘यह आजकल फॉर्म्युला बन गया है। हम इसे अपनी फिल्मों में और जीवन में इसका उपयोग कर रहे हैं। मेरी फिल्म इस मामले पर थोड़ा बहुत प्रकाश जरूर डालती है लेकिन इससे प्रभावित नहीं होती है।’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर को-प्रड्यूसर आनंद एल राय, ऐक्टर विनीत कुमार सिंह, रवि किशन और जिम्मी शेरगिल मौजूद रहे। जिम्मी शेरगिल फिल्म में राजनेता का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक बॉक्सर की प्रेरणा को समाप्त करने की कोशिश करता है। जब अनुराग से पूछा गया कि क्या खेलों की दुनिया में सिस्टम (प्रशासन) खास भूमिका अदा करता है तो अनुराग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेलों की स्थिति के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। हम इसके लिए सिस्टम को दोष नहीं दे सकते हैं।’ फिल्म में जिम्मी का एक डायलॉग है ‘अगर बॉक्सिंग पर एक फिल्म बनती है तो वह 40 करोड़ कमाएगी लेकिन 40 लोग भी बॉक्सिंग टूर्नामेंट नहीं देखेंगे।’