राष्ट्रीय

गुजरात में मोदी-राहुल के बीच जुबानी जंग जारी

नई दिल्ली : गुजरात में जबरदस्त चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे पर निशाना साध रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ कांग्रेस नेताओं की कथित बैठक को लेकर सवाल उठाए हैं, तो दूसरी और राहुल गांधी ने यह कहकर तंज कसा कि प्रधानमंत्री पाक और चीन की बात तो करते हैं, लेकिन अपने गृहराज्य गुजरात को भूल जाते हैं। राहुल गांधी के निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी। इसके बाद राहुल ने भी ट्वीट करके उन्हें धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने जवाब में ट्वीट किया आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मोदी जी। हालांकि सोमवार को सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी दोनों ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए। राहुल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर चुप्पी साधने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाए। दावा किया जाता है कि उनकी कंपनी का टर्नओवर भाजपा के केंद्र में सत्तारुढ़ होने के बाद कई गुना बढ़ गया है।

राहुल ने कहा मोदी गुजरात में अपने प्रचार का मुद्दा लगातार बदल रहे हैं। पहले नर्मदा के पानी पर बात की गई लेकिन जब किसानों ने कहना शुरू किया कि उनके खेतों तक पानी पहुंचा ही नहीं तो मोदी ने पटरी बदल दी और ओबीसी मुद्दों पर बोलने लगे। जब लोगों ने उसे भी पसंद नहीं किया तो वह विकास के मुद्दों पर चले गए लेकिन लोगों ने इसकी भी हवा निकाल दी। बनासकांठा जिले में उन्होंने एक सभा में राहुल ने कहा अब मोदी जी अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान और जापान की बात करते हैं। मोदी जी यह चुनाव गुजरात के भविष्य को लेकर है। कृपया गुजरात के बारे में भी कुछ बोलिए। राहुल का इशारा साफ तौर पर प्रधानमंत्री के कल के बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है और मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान से एक दिन पहले अय्यर के आवास पर उस देश के कुछ वर्तमान और पूर्व अधिकारियों की बैठक हुई थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अपने भाषणों में प्रधानमंत्री ने अपना आधा वक्त कांग्रेस की आलोचना में बिताया है।

Related Articles

Back to top button