अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से सी प्लेन में सवार होकर मेहसाना जिले के धरोई बांध के लिए उड़ान भरी. गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. मोदी सरदार ब्रिज के निकट से एकल इंजिन वाले सी प्लेन में सवार हुए. यह पुल पुराने शहर को अहमदाबाद पश्चिम से जोड़ता है. देश में इस तरह के विमान की यह पहली उड़ान है.
#WATCH: PM Modi reaches Dharoi Dam via sea plane, will visit Ambaji temple #Gujarat pic.twitter.com/pTcgooLfQA
— ANI (@ANI) December 12, 2017
प्रधानमंत्री नदी से विमान में सवार हो सकें इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए गए थे. यहां एक विशेष जेटी बनाई गई थी. विमान ने सरदार ब्रिज के छोर से उड़ान भरी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग ‘‘मोदी-मोदी’’ के नारे लगा रहे थे. अपनी तरह के पहले आयोजन को देखने के लिए साबरमती पर भीड़ उमड़ पड़ी थी.
विमान मेहसाना में धरोई बांध के जलाशय में उतरा. इसके बाद प्रधानमंत्री धरोई से सड़क मार्ग के जरिए बनासकांठा जिले से होते हुए अंबाजी मंदिर पहुंचे. मंदिर में दर्शन के बाद शाम में वह सी प्लेन से ही अहमदाबाद लौट आएंगे.
इस विमान के पायलट जॉन गौलेट ने कहा कि यह एक सुखद अनुभव था. मैंने उन्हें सेफ्टी ब्रीफ दिया. वह एक अच्छे यात्री थे. सी प्लेन कई देशों में आम है. भारत में झील, नदियां और तटीय इलाके हैं इसलिए यह भारत में भी मशहूर हो सकती है.
It was a very pleasing experience. I gave him safety briefing. He was a very good passenger. Sea planes are very common in many countries, it should be popular in India also as you have lakes, the rivers, the coastal areas: John Goulet, pilot of sea plane in which PM Modi flew pic.twitter.com/08xFmUULrC
— ANI (@ANI) December 12, 2017
मोदी ने कल एक चुनावी रैली में कहा था कि देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि एक सीप्लेन साबरमती नदी में उतरेगा. उन्होंने कल कहा था कि मैं सीप्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अहमदाबाद में आज रोड शो की योजना बनाई थी लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.