UGC NET 2017: जारी हुई आंसर की और ओएमआर शीट, यहां देखें
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जहां एक ओर लगातार बोर्ड परीक्षाओं की नजदीकी को देखते हुए एक के बाद एक नोटिफिकेशन जारी कर रहा है. वही दूसरी ओर बोर्ड द्वारा हाल ही में नेशनल एलिजीबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट भी जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार आज यानी 12 दिसंबर 2017 से 18 दिसम्बर 2017 के मध्य सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in के माध्यम से आसानी से आंसर की और ओएमआर शीट देख सकते है.
इसके साथ ही वेबसाइट पर अगर छात्रों को ओएमआर शीट में दिए गए जवाबों में भिन्नता नजर आती है तो वह इस सम्बन्ध में आपत्ति (शिकायत) दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार अगर आपत्ति दर्ज कराना चाहते है, तो वे 18 दिसंबर की मध्यरात्रि तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, बोर्ड की यह UGC-NET 2017 परीक्षा गत माह 5 नवंबर को आयोजित हुई थी.
आप इस तरह आंसर की और ओएमआर शीट चेक कर सकते है…
– उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई की आधाकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं.
– ‘answer keys link’ पर क्लिक करें.
– सभी जरूरी जानकारियां भरें और सब्मिट करें.
– अब उक्त आंसर की और ओएमआर शीट आपके समक्ष होगी.