रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं : कुक
– अपने 150वें टेस्ट में आस्ट्रेलिया को हराना चाहते हैं पूर्व कप्तान
लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका रिटायरमेंट लेने का कोई भी इरादा नहीं है और इस सप्ताह अपने 150वें टेस्ट में उनका लक्ष्य आस्ट्रेलिया को हराकर एशेज सीरीज में अपनी टीम की उम्मीदों को पूरी तरह बनाये रखना है। विदित हो कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज में शुरूआती दो मैच हारकर इंग्लैंड 0-2 से पिछड़ चुकी है और इस सप्ताह से शुरू होने वाले तीसरे करो या मरो के मैच में उसका लक्ष्य जीतकर सीरीज में पूरी तरह बने रहना है। मौजूदा एशेज सीरीज में अपने प्रदर्शन से पूरी तरह निराश करने वाले कुक भले ही चार पारियों में मात्र 62 रन बनाकर आलोचना से घिरे हों और चर्चा है कि वह तीसरे मैच के बाद शायद संन्यास ले सकते हैं। लेकिन पूर्व कप्तान ने साफ़ कहा कि उन्होंने फिलहाल इस बारे में फैसला नहीं किया है। कुक ने कहा मैंने अभी कोई फैसला नहीं किया है। मेरा पूरा ध्यान अपने खेल पर है।