उत्तर प्रदेश

मातम में बदली खुशियां, हर्ष फायरिंग ने ली महिला की जान

आगरा : ताजनगरी में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई। इस घटना से शादी में अफरा-तफरी मच गई, समारोह में शामिल बराती और घराती भाग खड़े हुए। वहीं परिजन घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आगरा के मलपुरा के राम नारायण की गढ़ी निवासी आलोक की शादी पास के ही गांव गईयरा निवासी सत्यभान की बेटी से तय हुई थी। दूल्हा-दुल्हन का शादी समारोह सोमवार को किरावली के अमर गार्डन में था। दुल्हन के पड़ोस में रहने वाली 55 वर्षीय चंद्रवती पत्नी रमेशचंद भी शामिल होने आई थीं। एक ओर दावत चल रही थी, दूसरी ओर बराती नाच रहे थे।

इसी दौरान दूल्हे के दोस्त श्यामवीर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली वहां मौजूद चंद्रवती की दाई आंख में लगने पर वह लहूलुहान होकर गिर गईं। घटना से समारोह में मौजूद लोगों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले अधिकांश बराती और घराती वहां भाग खड़े हुए। घायल महिला को परिजन पहले दिल्ली गेट स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे एसएन इमरजेंसी रेफर कर दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने आरोपी श्यामवीर को रिवाल्वर समेत मौके से पकड़ लिया। वह बदायूं के थाना उगैती के गांव भरतपुर का रहने वाला है। श्यामवीर को पुलिस को सौंप दिया। वहीं आगरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अगली कार्रवाई में जुट गई है

Related Articles

Back to top button