मनोरंजन

शाहरुख का चार्म इस्तेमाल नहीं कर पाए टेड टॉक के मेकर्स

मुंबई : टेड टॉक्स के साथ शाहरुख खान छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं। कौन बनेगा करोड़पति और क्या आप पांचवी पास से तेज हैं, जैसे शो होस्ट कर चुके किंग खान इस बार टॉक शो के साथ आए हैं। 10 दिसंबर से शुरू हुआ यह शो हर रविवार शाम सात बजे स्टार प्लस पर आएगा। यह शो एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है, जहां अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोग आएंगे और अलग-अलग मुद्दों पर ऑडियंस से बात करेंगे। इस शो के पहले एपिसोड में शाहरुख अलग-अलग वक्ताओं के साथ आए, जिन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बात की। इसमें डॉक्टर गौतम भान से लेकर स्नेहा खानविलकर शामिल थीं। एक तरफ जहां गौतम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की बात की, तो वहीं स्नेहा स्टेज को वर्चुअल स्टूडियो बनाती हैं। यहां अनिरुद्ध शर्मा भी पहुंचे थे। अनिरुद्ध ने गाड़ियों से निकलने वाले धुंए को इस्तेमाल करने का एक अनोखा तरीका निकाला है। शो का कंटेंट अच्छा है। इसे अच्छे से प्लान किया गया है। लेकिन शो मेकर्स किंग खान के चार्म को ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाए। इस वजह से किंग खान शो के रियल हीरोज को ओवरशैडो नहीं कर रहे हैं। ऐसा ठीक भी है, लेकिन अगर उनके नैचुरल चार्म का सही इस्तेमाल किया जाता तो शो और मजेदार हो सकता था। शो मेकर्स की पूरी कोशिश थी कि इसकी तुलना आमिर खान के सत्यमेव जयते से न हो। लेकिन पहला एपिसोड देखते ही उसी तरह की फीलिंग आई। एपिसोड में आए सभी मेहमान मजेदार थे।

 

Related Articles

Back to top button