फीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू में आतंकवादी हमला, 5 जवान और दो पुलिसकर्मी शहीद

ENCOUNTER jammuश्रीनगर : कश्मीर में सुरक्षा बलों के शिविर पर हुये हमले में कम से कम तीन आतंकवादी और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, वहीं टीवी रिपोर्टस के मुताबिक सेना के पांच जवान भी इस हमले में शहीद हो गए हैं। जम्मू एवं कश्मीर के बारामुल्ला जिले में शुक्रवार को एक सैन्य छावनी में आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह सीमा के पास ऊरी कस्बे स्थित मोहरा सैन्य छावनी पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने मोहरा (ऊरी) में सेना एक क्षेत्र आयुध शिविर पर आज (शुक्रवार) सुबह हमला किया। अधिकारी ने कहा कि सैन्य छावनी के अंदर दो-तीन आतंकवादी घुस आए हैं, जहां गोली बारी हो रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने स्थानीय पुलिस गार्डो पर भी गोलियां चलाईं, जो गोली चलने की आवाज सुनते ही दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे थे। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सैन्य छावनी में आग लगने की सूचना मिली है, लेकिन गोलीबारी के कारण अग्निशामक वाहन छावनी के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button