उत्तर प्रदेश

दिन निकलते ही महिला के अपहरण का प्रयास

दुस्साहसी युवकों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम

मेरठ : नारी सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन दिन निकलते ही कुछ युवकों ने दुस्साहसिक तरीके से महिला को उसके घर से अपहरण का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने आए परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना लिसाड़ीगेट क्षेत्र की बुधवार सुबह की है। रशीदनगर ढलाई वाली गली निवासी इरफान की बेटी जीनत के पति की मौत हो चुकी है। उसके बाद से वह अपने ससुराल में न रहकर मायके में अपनी मां बानों के यहां ही रहती है। महिला की मां बानो का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक रहीस मेवाती उसकी बेटी जीनत पर गलत नजर रखता है। वह कई बार उसकी बेटी से छेडछाड कर चुका है। आरोप है कि बुधवार की सुबह रहीस और उसका भाई सगीर अपने चार अज्ञात साथियों के साथ दुस्साहसिक तरीके से उनके घर में घुस आए। आरोपी जबरन उसकी बेटी जीनत को उठाकर ले जाने लगे। जीनत ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारा और मुंह दबाकर चुप करने की कोशिश की। इसी बीच जीनत ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पहुंचे जीनत के पिता इरफान और पड़ोसी नवाब व दिलशाद ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडो से उन पर हमला बोल दिया। हमले में तीनों लोग घायल हो गए। लेकिन लोगों की भीड़ एकत्र होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। बानो ने आरोपी रहीस और उसके भाई सगीर सहित चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

Related Articles

Back to top button