फ्लिपकार्ट ने अपने स्टाफ के 670 करोड़ के शेयर खरीदे
बेंगलुरु (एजेंसी)। ऑनलाइन रिटेल सेक्टर की देसी कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने स्टाफ के पास पड़े 100 मिलियन डॉलर (670 करोड़ रुपए) के शेयर वापस खरीद लिए। यह देश की किसी निजी कंपनी की ओर से बड़ी एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ईएसओपी) में एक है। कंपनी के इस कदम से इसके 3,000 मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों को फायदा होगा।
बेंगलुरु स्थित ई-रिटेलर कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट समूह के एंप्लॉयीज बायबैक ऑफर में शामिल हुए और यह देश के सबसे बड़े इएसपीओ रीपर्चेज प्रोग्राम्स में एक बन गया। बायबैक ऑफर फ्लिपकार्ट, मिंट्रा, जबॉन्ग और फोन-पे, सभी के कर्मचारियों को दिया गया था। फ्लिपकार्ट ने कहा कि इसने अपने एंप्लॉयी को कंपनी में उनके कुछ प्रतिशत स्टॉक ऑप्शंस को भंजाने का यह पांचवां मौका दिया। आकार के मामले में यह फ्लिपकार्ट ही नहीं बल्कि देश के अन्य किसी स्टार्टअप सेक्टर का सबसे बड़ा बायबैक प्रोग्राम है। अपने शेयर बेचनेवाले दो कर्मचारियों ने बताया कि यह पहल कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों और जो कंपनी जॉइन करना चाहते हैं, दोनों के लिए बड़ा मायने रखता है।