बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लखनऊ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राष्ट्रपति यहां बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। एयरपोर्ट से लेकर अंबेडकर विश्वविद्यालय और लालकुंआ स्थित बौद्ध विहार कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे।
-एसएसपी दीपक कुमार ने बताया- “दोनों कार्यक्रम स्थलों के आसपास कमांडो निगरानी करेंगे। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी।” ऊंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है।”
ऐसा है राष्ट्रपति का कार्यक्रम
-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 9.20 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से रिसालदार पार्क पहुंचेंगे।
-10 बजे वहां से रवाना होकर, 10.20 बजे बाबा साहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राष्ट्रपति 11:55 बजे इलाहाबाद के लिए रवाना होंगे।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
-शुक्रवार को राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को प्रात: सात बजे से राष्ट्रपति के शहर में रहने तक रूट डाइवर्ट किया गया है।
-कानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज (बनी) मोड़ से सरोजनी नगर, अमौसी एअरपोर्ट, शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेंगे, ये वाहन मोहनलाल गंज, गोसाईगंज या कटिबगिया, मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर जा सकेंगे।
-शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीदपथ होते हुए उतरेटिया, शहीदपथ पुल अहिमामऊ कमता शहीदपथ पुल, फैजाबाद रोड तिराहे तक बड़े/भारी वाहन नहीं आ सकेंगे
-हरदोई की ओर से बाराबिरवा की ओर आने वाले बड़े वाहन बुद्धेश्वर चौराहा से बाराबिरवा चौराहे होते हुए शहीद पथ, अमौसी की ओर नहीं जा सकेंगे।
-वीवीआईपी के आवागमन मार्ग पर व अम्बेडकर विविद्यालय तथा गौतमबुद्ध मन्दिर (रिसालदार पार्क) कार्यक्रम स्थल के आस-पास ठेला, वाहन आदि नहीं खड़े होंगे।