स्पोर्ट्स

टी-10: अफरीदी ने वीरेंद्र सहवाग को आउट कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसे लगाई हैट्रिक

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहली टी-10 लीग में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम पखतूंस को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस के खिलाफ 25 रनों से जीत दिलाई. टूर्नामेंट के पहले मैच में केरला किंग्स ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग के नाबाद 66 के दम पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में बंगाल टाइगर्स को आठ विकेट से मात दी. टी-10: अफरीदी ने वीरेंद्र सहवाग को आउट कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसे लगाई हैट्रिक

122 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अरेबियंस एलेक्स हेल्स (57) के दम पर अच्छी तरह अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रही थी, लेकिन अफरीदी ने अपनी पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अरेबियंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. अफरीदी ने अपना पहला शिकार दक्षिण अफ्रीका के रिले रूसो को बनाया जिनका शानदार कैच नजिबुल्लाह जादरान ने पकड़ा. इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो अफरीदी की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. अफरीदी की लेग स्पिन का तीसरा शिकार सहवाग बने. हेल्स ब्रिस्टल में हुए नाइट क्लब विवाद के बाद पहली बार मैदान पर उतरे थे.

Related Articles

Back to top button