अन्तर्राष्ट्रीय
‘अल्लाहु अकबर’ बोलते हुए दो लोगों पर चाकू से हमला
लिबरेविले: गैबॉन की राजधानी में चाकू से किए हमले में डेनमार्क के दो नागरिक घायल हो गए और माना जा रहा है कि यह हमला अमेरिका में मुस्लिमों के खिलाफ हमलों का बदला लेने के लिए किया गया है. मध्य अफ्रीकी राष्ट्र में इस तरह की घटनाएं दुर्लभ हैं.
रक्षा मंत्री एंटनी मस्सार्ड ने कहा कि नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए काम करने वाले दो व्यक्तियों पर उस वक्त चाकू से हमला किया गया जब वे एक प्रमुख बाजार में खरीदारी कर रहे थे. यह बाजार पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. हमला राजनीति से प्रेरित प्रतीत हो रहा है. मस्सार्ड ने कहा, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर 53 वर्षीय एक नाइजीरियन व्यक्ति था, जो हमले के दौरान अल्लाहु अकबर चिल्ला रहा था. उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.