पर्दानशीनों के लिए जिम
तीन बच्चों की मां अनवरी जल्दी-जल्दी चूल्हा-चौके का काम निपटा, बच्चों को स्कूल और शौहर को काम पर भेज निकल पड़ती हैं, आवाम फिटनेस सेंटर की ओर। अनवरी कहती हैं कि जिस दिन वे जिम नहीं जातीं, उस दिन उन्हें दिन भर खालीपन और शरीर में भारीपन महसूस होता है, लेकिन जब वे जिम जाती हैं, तो उन्हें अपना शरीर गठीला लगता है।
वे बताती हैं, पहले घर से निकलना ही नहीं हो पाता था। केवल सब्जी लेने जाते थे फिर घर लौट आते थे। लेकिन जिम में आने के बाद अब दूसरी महिलाओं से भी बात हो जाती है। अब मैं कुछ औरतों की सुनती हूं कुछ अपनी कहती हूँ अब मुझमें एक हिम्मत सी आ गयी है। अनुमति नहीं मिलती इस जिम की मांग महिलाओं की तरफ से ही आयी थी। पहले इस जिम का इस्तेमाल यहां के कुछ युवा ही करते थे, लेकिन अब इसे निश्चित समय के लिए महिलाएं भी उपयोग करती हैं। इस जिम का नाम भी युवाओं ने ही रखा है और अब महिलाएं यहाँ आ रही है।