अपराध

निजी बैंक के कैश कलेक्शन कर्मियों ने 6.76 लाख डकारे

हल्द्वानी: सुभाषनगर स्थित निजी फाइनेंस कंपनी के तीन कलेक्शन कर्मचारियों पर एक साल तक लोगों से लाखों रुपये लेकर डकारने का आरोप लगा है। फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दो कर्मचारी ऊधम सिंह नगर और तीसरा हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। 

निजी बैंक के कैश कलेक्शन कर्मियों ने 6.76 लाख डकारे

पुलिस के मुताबिक सुभाषनगर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक है। बैंक लोगों से डेरी कलेक्शन लेकर रुपया जमा कराने के साथ ही कर्ज भी देता है। बैंक के शाखा प्रबंधक पवन कुमार निवासी लोहरी, जिला सोनभद्र, उत्तरप्रदेश ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि डेली कलेक्शन के लिए नियुक्त कर्मचारी सचिन गिरी पुत्र सतपाल गिरी निवासी फौजी मदकोटा, धर्मपुर, भूरारानी, रुद्रपुर, संजय कुमार पुत्र सतपाल शर्मा निवासी मझौला, खटीमा और अजय चौहान पुत्र यशपाल चौहान निवासी कूड़ी भवानपुर, लक्सर, हरिद्वार ने लोगों ने कलेक्शन के कुल 6,76,346 रुपये का गबन कर लिया। कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Related Articles

Back to top button