स्वास्थ्य

कुछ ऐसे मुंह से आने वाली गन्दी स्मेल को करें BYE-BYE

मुंह से बदबू आने का प्रमुख कारण है लार की कम. मुंह सूखने के कारण व्यक्ति के मुंह से बदबू आने लगती हैं. मुह के बदबू के कारण रिश्तो में दूरियां भी आ जाती हैं. आइये आज हम आपको कुछ खास उपाएं बताने जा रहे है. जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है.

कुछ ऐसे मुंह से आने वाली गन्दी स्मेल को करें BYE-BYEमुंह सूखने का सही कारण 

1. शरीर में पानी की कमी होना.
2. ज्यादा देर तक भूखे रहना.
3. देर रात तक जागते रहना.
4. पौष्टिक खानपान की कमी आना.
5. कब्ज की परेशानी.
6. अस्थमा के रोगी, जो नियमित पंप लेते हैं.

इन लोगो को मुंह में लार कम बन पता है जिससे कारण मुह से बदबू आने लगती है.

उपाय 

1. मौसमी फलों एवं कच्चाी सब्जियों का सेवन करे. इससे शरीर में पौष्टिकता मिलने के साथ दांतों की सफाई भी होती है.

2. दांतों की सफाई के लिए निकोटिन वाले पेस्ट का ही प्रयोग करें. सुपारी, लाल मिट्टी, कोयला आदि से बनने वाले पाउडर से दातों की सफाई ना करें क्योंकि इससे दांतों की इनैमल नष्ट होने लगती है.

3. ब्रश साफ करते वक्त दांतों के पिछले हिस्सों पर भी सफाई जरूर करे. इससे मुह की दुर्गन्ध कम होती है.  

4. दातों की सफाई सूखे ब्रश से भी करनी चाहिए. इससे दांतों पर जमी परत निकल जाती है.

5. दांतो में दर्द होने, दांतो से खून आने या मसूडों से मवाद निकलने पर डाँक्टर से संपर्क जरूर करे.

6. क्या आप जानते है ज्यादा नमक या तलेेभुने खाना खाने से मुंह में लार कम बनती हैं.

7. अलकोहल युक्त माउथवाश से दूर रहे इससे मुंह सूखने लगता है.

8. रात में मुंह में कुछ भी रखकर ना सोएं. इससे दांत जल्द ख़राब होने लगते है. इससे कैंसर की सम्भावना भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button