कालीमिर्च दूर कर सकती है गंजेपन की समस्या
आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति अपने बालो के झड़ने की समयसा से परेशान रहता है, इसका कारण गलत लाइफ स्टाइल और गलत खानपान हो सकता है, कभी कभी बाल इतने ज़्यादा झड़ने लगते है की सर में गंजेपन की समयसा हो जाती है, जो देखने में बहुत ही ख़राब लगती है, पर आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपके गंजे सर में भी बाल आ जायेगे, काली मिर्च का इस्तेमाल आजतक आपने पाने खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया होगा पर हम आपको बता दे की इसके इस्तेमाल से आप अपने गंजे सर में बाल भी ला सकते है, आइये जानते है कैसे,
1- गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए थोड़ी सी कालीमिर्च के दानो को नींबू के बीज के साथ मिलाकर पीस ले, अब नियमित रूप से रात को सोने से पहले इस पेस्ट को अपने सर पर लगाए, और सुबह उठने पर गुनगुने पानी से धो ले, लगातार इसके इस्तेमाल से आपके सर में बाल आना शुरू हो जायेगे,
2- बालो के लिए मेथी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए मेथी के दानो को भिगाकर पीस ले और फिर इस पेस्ट को अपने सर पर लगाए, और जब ये सूख जाये तो इसे धो ले, ऐसा करने से आपके झड़ना कम हो जाएगा और सर पर बहुत तेजी से बाल उगेंगे.