राष्ट्रीयव्यापार

इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी : कई कंपनियों ने उठाया अपने वाहनों से पर्दा

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी चैंपियन पॉलीप्लास्ट, लोहिया ऑटो, सोनी व्हीकल, ईटॉट, ऑटोपाल जैसी कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक वाहन पेश किये। आयोजकों ने चैंपियन पॉलीप्लास्ट ने छह सीटों वाले चैपहिया कैंपस इलेक्ट्रिक वाहन सारथी पेश किया। यह वाहन लिथियम आयन बैटरी से चलती है। लोहिया ऑटो ने विकलांगों के लिए दो नये इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किये। इनके अलावा सोनी इ व्हीकल ने फूड डिलीवरी स्कूटर, ईटॉट ने इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, ऑटोपाल ने तीन नये इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेरा इंडिया ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-रिक्शा और वाई सी इलेक्ट्रिक ने तीन सीटों वाली इलेक्ट्रिक कार पेश किये। इसी तरह सोना बीएलडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये इलेक्ट्रिक एक्सल का अनावरण किया।

चैंपियन पॉलीप्लास्ट के प्रबंध निदेशक अश्वनी सहगल ने एक बयान में कहा, इस एक्सपो में हम सारथी ब्रांड में छह सीटों वाले तथा 110 एएच लिथियम आयन बैटरी से चलने वाला कैंपस वाहन लेकर आये हैं, जिसकी कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये है। यह अस्पतालों, कैंपसों, उद्योगों और होटल रिसोर्ट आदि के लिए बेहतरीन विकल्प है। हमने लिथियम आयन बैटरी और कार सस्पेंशन से लैस एक इलेक्ट्रिक ऑटो भी लांच किया है।

 

Related Articles

Back to top button