अद्धयात्म

वास्तु नियम के अनुसार घर में इस जगह लगायें नेम प्लेट, हो जायेंगे मालामाल

हमारे हिन्दू धर्म में वास्तु का बहुत अधिक महत्त्व हैं. एक सही वास्तु से बनाए गए घर में कभी कोई मुसीबतें नहीं आती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि वास्तु से ही आपके घर की नियति तय होती हैं. यह घर की सकारात्मक उर्जा और नकारात्मक उर्जा पर गहरा प्रभाव डालता हैं. सही वास्तु होने से घर में सकारात्मक उर्जा आती हैं जो सुख, शान्ति और समृद्धि का स्त्रोत होती हैं. वहीँ गलत वास्तु से घर में नकारात्मक उर्जा आती हैं जो कि खराब स्वास्थ, अशांति और कंगाली का स्त्रोत होती हैं.वास्तु नियम के अनुसार घर में इस जगह लगायें नेम प्लेट, हो जायेंगे मालामाल

घर के वास्तु में मुख्य द्वार का प्रमुख रोल होता हैं. ये वहीँ द्वार होता हैं जिस से घर में सत्रह तरह के लोग प्रवेश करते हैं. ऐसे में इस मुख्य द्वार पर या घर के बाहर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगाईं जाती हैं. अक्सर लोग ये नेम प्लेट लगाते समय वास्तु का ध्यान नहीं देते हैं जो आगे चलकर उनके लिए परेशानी पैदा करता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको घर की नेम प्लेट से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाने से आपके घर सुख, शान्ति और समृद्धि का वास होगा.

घर की नेम प्लेट से जुड़ी वास्तु टिप्स

1. नेम प्लेट हमेश घर के मुख्य द्वार के बाएँ और लगाना चाहिए. ये शुभ माना जाता हैं.

2. नेम प्लेट को हमेशा घर के मुख्य द्वार की उंचाई की आधी उंचाई पर ही लगाना चाहिए.

3. नेम प्लेट का आकार वृत्ताकार, त्रिकोण या विषम आकृति का हो सकता हैं.

4. आपने जहाँ नेम प्लेट लगाईं हैं उसके सामने कोई भी झाड़ू या साफ़ सफाई का सामान ना रखे.

5. जहाँ तक हो सके नेम प्लेट पर किसी भी तरह का कोई चित्र ना लगाए. इसका कारण यह हैं कि ये चित्र आपके लिए शुभ संकेत लाए ये जरूरी नहीं हैं.

6. जब भी आप नेम प्लेट बनवाने का आर्डर दे तो पहले घर के मुख्य व्यक्ति की राशि का रंग जान ले, आपको इसी रंग के अनुसार ही अपनी नेम प्लेट बनवानी हैं.

7. नेम प्लेट टूटी, फूटी हो तो इस से धन की हानि होती हैं इसलिए ऐसा होने पर इसे तुरंत बदल दे.

8. नेम प्लेट के ऊपर क्रिस्टल बॉल टांगने से घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती हैं.

9. नेम प्लेट पर कभी भी धुल मिट्टी ना जमने दे, वरना आपको किसी प्रकार की हानि हो सकती हैं.

10. नेम प्लेट हमेशा घर की बहू से लगवाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख और धन की प्राप्ति होती हैं.

Related Articles

Back to top button